TONK // टोंक शहर में यातायात दबाव से मिलेगी राहत, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का आभार जताया
TONK – भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान के प्रयास से टोंक शहर में रिंग रोड स्वीकृत करवाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।इस अवसर परभाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बजट 2025-26 की घोषणा के तहत टोंक सहित नौ शहरों में रिंग रोड बनाने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए ₹11.12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, और सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदाएं भी आमंत्रित की हैं। इस घोषणा से टोंक शहर में बढ़ते यातायात दबाव से राहत मिलेगी,क्योंकि भारी वाहन शहर के अंदर से गुजरने के बजाय रिंग रोड का उपयोग कर सकेंगे।

यह रिंग रोड लगभग 20 कि. मी. का होगा।इस अवसर पर जिला महामंत्री विष्णु शर्मा ,प्रभु बाडोलिया,जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी,बबलू टैंकर, प्रधान काबरा,जिला मंत्री हरिराम यादव,रामकिशन गुर्जर,राधेश्याम चांवला, नीलिमा आमेरा,जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र सिरोठा,
जुली शर्मा,मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, सह प्रभारी हेमंत सैनी,सोशल मीडिया प्रभारी गणेश सैनी,आई टी संयोजक लोकेश गुप्ता,सह प्रभारी बलवंत मराठा,अंजलि गुप्ता,

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन