BANSWARA // राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौलाना में किशोर-किशोरी स्वास्थ्य विषय पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जौलाना में मंगलवार को किशोर-किशोरी स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक विशेष उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग की आरकेएसके काउंसलर नूतन जैन ने विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य से जुड़े पहलुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तनों, पोषण, स्वच्छता, व्यक्तिगत सुरक्षा, तनाव प्रबंधन और सही निर्णय क्षमता विकसित करने जैसे विषयों को सरल भाषा में समझाया। साथ ही सोशल मीडिया के प्रभाव, गलत आदतों से बचाव और स्वास्थ्य सेवाओं तक समय पर पहुँचने के महत्व पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न सवाल पूछे, जिनका काउंसलर ने धैर्यपूर्वक समाधान दिया। विद्यालय प्रशासन ने चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे उपयोगी सत्र आयोजित किए जाने की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल किशोरों के स्वस्थ भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित