BANSWARA // जिला प्रमुख रेशम मालविया की अध्यक्षता में हुई बैठक

BANSWARA – बैठक मे जिला स्थापना समिति बैठक में वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर वर्ष 2024-25 में पदोन्नति हेतु पात्र 05 वरिष्ठ सहायकों को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर किया पदोन्नत ,कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर वर्ष 2024-25 में पदोन्नति हेतु पात्र 03 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर किया पदोन्नत, वर्ष 2023-24 में डेफर रखे गए प्रकरणों में 04 कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत किया गया।
राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती 2022 लेवल-1 में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वरियता से बाहर किए जाने पर निदेशालय द्वारा जिला आवंटन आदेश किये निरस्त, 07 अभ्यर्थियों की नियुक्ति / पदस्थापन समाप्त करने का लिया निर्णय। एक कनिष्ठ सहायक के 2 वर्ष का परीविक्षाकाल पूर्ण होने पर किया स्थायीकरण बैठक में गोपाल लाल स्वर्णकार मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला शम्मे फरोजा बतुल अंजुम , चर्चित मेहता अतिरिक्त कोषाधिकारी बांसवाडा रहे उपस्थित ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित