BARAN // सोशल मीडिया पर नियमों का उल्लंघन करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त

BARAN – अंता विधानसभा उप चुनाव 2025 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में मीडिया प्रकोष्ठ एवं मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) द्वारा प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
BARAN – एमसीएमसी के प्रभारी सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर यूट्यूबर्स एवं अन्य माध्यमों द्वारा नियमों के विरूद्ध पोस्ट की जा रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार यूट्यूबर्स एवं संबंधित प्रत्याशियों को नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पेड न्यूज के प्रकरण भी बनाए जा रहे हैं
BARAN – उन्होंने कहा कि जिले में स्थित और बाहर से आने वाले यूट्यूबर्स से समझाइश भी की जा रही है कि वे आदर्श आचार संहिता एवं एमसीएमसी के नियमों के अनुसार ही सोशल मीडिया पर संतुलित विषयवस्तु के साथ ही पोस्ट करें। इसके साथ ही ए.आई आधारित पोस्ट में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित अथवा डिजिटल रूप से संवर्धित होने का स्पष्ट प्रकटीकरण भी करें।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// राजस्थान में 70% मतदाताओं की वंशावली लिंकिंग पूरी — चुनाव आयोग की बड़ी समीक्षा