KHANDAR // बाबा श्याम मित्र मण्डल ने मनाया खाटू नरेश का जन्मोत्सव

KHANDAR – खण्डार शहर स्थित खारी बावड़ी हनुमान परिसर में श्याम मित्र मण्डल खण्डार ने आज खाटू नरेश बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर खाटू श्याम की फूलो और गुब्बारों से आकर्षक झांकी सजाई गयी तथा मानसी त्रिवेदी और लवली शर्मा व खुश्बू शर्मा ने आकर्षक रंगोली बनाई जिसमे विभिन्न प्रकार की गुलाल का प्रयोग किया साथ ही फूलों और दीपको की रंगोली भी बनाई।
और हनुमान मन्दिर मे ही शहर के पुरषो एवं महिलाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और हनुमान चालीसा के पश्चात शहर के भजन गायको जुगल हरदेनिया एवं खारी बावड़ी संकीर्तन मण्डल द्वारा भजनो की मधुर प्रस्तुति दी। आयोजन समिति से जुड़े श्याम मित्र मण्डल के बाबू सोनी एवं हरीश बेमी ने बताया की अगले वर्ष बाबा श्याम का जन्मोत्सव और भी धूमधाम से मनाया जावेगा,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
BANSWARA//सरदार पटेल जयंती पर बांसवाड़ा में दौड़ और शपथ से गूंजा एकता का संदेश