कवाई में श्रीरामलीला का भव्य मंचन
BARAN// काशी रामलीला मंडल का मंचन – आज दिखेगा लंका दहन और रावण वध का दृश्य

BARAN// जिले के कवाई कस्बे में अग्रवाल धर्मशाला परिसर में काशी रामलीला मंडल द्वारा संजीव रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। सोमवार रात हुए मंचन में प्रशिक्षित कलाकारों ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और शबरी प्रसंग को जीवंत कर दिया।
मंचन में दिखाया गया कि सीता हरण के बाद श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ माता सीता की खोज करते हुए शबरी की कुटिया पर पहुंचे। वहां शबरी ने प्रभु को नवधा भक्ति का ज्ञान कराया और प्रेमपूर्वक बेर अर्पित किए।
प्रभु श्रीराम ने कहा — “शबरी के झूठे बेरों का स्वाद माता कौशल्या के व्यंजनों में भी नहीं है।” यह दृश्य देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गईं।
BARAN// श्रीराम ने शबरी को “भामिनि” कहकर पुकारा और उन्हें नवधा भक्ति की अधिकारी बताया। मंचन में आगे दिखाया गया कि शबरी ने प्रभु को सुग्रीव का पता बताकर लोकसिद्धि प्राप्त की। इसके बाद राम-सुग्रीव मित्रता और बाली-सुग्रीव युद्ध के रोमांचक दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि आज रात्रि को सीता की खोज, लंका दहन और रावण वध जैसे भव्य दृश्य मंचित किए जाएंगे। आयोजकों ने सभी भक्तों से अग्रवाल धर्मशाला कवाई पहुंचकर रामलीला दर्शन का अनुरोध किया है।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
SAWAI MADHOPUR// रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब