The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // बांसवाड़ा में मां वाउचर योजना ने खोले स्वास्थ्य सुरक्षा के नए द्वार

BANSWARA // जिले मे 3499 गर्भवती महिलाएं इस योजना से मिला सीधा लाभ

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मां वाउचर योजना गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। अप्रैल 2024 से लागू की गई इस योजना ने प्रदेशभर में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी और सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि गर्भवतियों को निःशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा सहज रूप से उपलब्ध हो रही है, जो सुरक्षित प्रसव की दिशा में बेहद आवश्यक कदम है। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके।

BANSWARA – योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को विशेष सोनोग्राफी वाउचर दिए जाते हैं। इन वाउचरों के माध्यम से महिलाएं मान्यता प्राप्त निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर पूरी तरह निःशुल्क जांच करवा सकती हैं। जांच का शुल्क सीधे सरकार द्वारा संबंधित संस्थान को भुगतान किया जाता है, जिससे गर्भवती महिलाओं को न तो भुगतान की चिंता रहती है और न ही किसी अतिरिक्त औपचारिकता की। इस सुव्यवस्थित व्यवस्था ने खासकर ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को अत्यंत सरल बना दिया है।

हालांकि इस योजना से शहरी क्षेत्र में भी गर्भवती महिलाओं को लाभांवित किया जा रहा है।पहले जहां सोनोग्राफी को लेकर कई महिलाओं में संकोच और आर्थिक दिक्कतें सामने आती थीं, वहीं अब यह सुविधा आसानी और सम्मान के साथ उपलब्ध हो रही है। समय पर सोनोग्राफी होने से गर्भावस्था से जुड़े संभावित जोखिमों की पहचान पहले ही हो जाती है,

BANSWARA

BANSWARA – जिससे जटिलताओं को टालने में मदद मिलती है और सुरक्षित प्रसव की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह योजना मातृ-शिशु स्वास्थ्य को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि बांसवाड़ा जिले में भी मां वाउचर योजना का स्पष्ट और सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। अप्रैल 2025 से अब तक 3499 गर्भवती महिलाएं इस योजना से सीधा लाभ ले चुकी हैं।

इसके साथ ही 6147 वाउचर जारी किए जा चुके हैं। पिछले सात माह में बांसवाड़ा जिले के गागड़तलाई में ही 1225 कुपन जारी किए गए है। यह किसी ब्लॉक का सबसे अधिकतम आंकड़ा है। यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि गर्भवती महिलाओं में इस योजना को लेकर विश्वास लगातार बढ़ रहा है और योजना का दायरा तेजी से विस्तृत हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से मिलने वाली प्रतिक्रियाएं बताती हैं कि अब महिलाएं बिना किसी झिझक के समय पर जांच करवा रही हैं।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

Exit mobile version