BANSWARA // राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां शुरु

BANSWARA – राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागवार सौपे गये दायित्वों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को कार्यक्रमों का सफल आयोजन करने और व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेद्वी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष को लेकर 12 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक विविध कार्यो को आयोजन किया जाएगा। जिसकी विभागवार जिम्मेदारी सौप दी गई है।
BANSWARA – बैठक में उपवन संरक्षक अभीषेक शर्मा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल लाल सवर्णकार, अतिश्रिकत मुख्यकार्याकारी अधिकारी केलाश बसेर, डीआईटीओं के सयुक्त निदेशक सत्येन्द्र शाह,कृषि विभाग के सयुक्त निदेशक दिलीप सिंह, नगरपरिषद के आयुक्त दुर्गेश रावल, संजय फिलीप, खेल अधिकारी री धनेश्वर मईडा, स्काउट के सीईओं दिपेश शर्मा, उपनिदेर्शासीडीएस मिनाक्षी वसीटा,सीसी बैक के आशीष गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित