इमाम साहब को भेजा उमरा के लिए
इमाम साहब को भेजा उमरा के लिए

BANSWARA// जिले के अरथुना गांव में बुधवार को मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक मिसाल पेश की। गांव के युवाओं ने मिलकर चंदा इकट्ठा किया और मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ इस्तियाक अहमद को उमरा यात्रा के लिए भेजा।
युवाओं ने इस मौके पर बैंड-बाजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला और खुशी का इज़हार किया।
BANSWARA//इस दौरान पूर्व सदर सुलेमान शेख भी उमरा यात्रा के लिए रवाना हुए। दोनों अहमदाबाद से मक्का-मदीना के लिए प्रस्थान करेंगे।
इमाम हाफिज़ इस्तियाक अहमद ने गांव के युवाओं का दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि आमतौर पर मौलाना अपनी सीमित आमदनी में इतना लंबा सफर नहीं कर पाते। उन्होंने युवाओं से अपील की कि ऐसी प्रेरणादायक पहल हर गांव में हो ताकि जिन मौलानाओं के दिल में मक्का-मदीना की हाजरी की ख्वाहिश है, वो पूरी हो सके।
अरथुना से अब्दुल कमाल की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// सरदार पटेल की जयंती पर निकलेगी एकता की पदयात्रा
JODHPUR// जोधपुर में अन्नकूट महोत्सव की धूम