The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // 35 बिएओ को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने सम्मानित किया

BANSWARA // एसआईआर के अंतर्गत शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – बांसवाडा में एसआईआर के अंतर्गत शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने वाले 35 बिएओ को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने सम्मानित किया । उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एसआईआर के अंतर्गत बीएलओ ने समय पर एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण किया हैं। उन्होंने प्रपत्रों का वितरण करने, उनको भरवाने एवं डिजिटाइजेशन के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है । इससे अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वाले बीएलओ अन्य बीएलओ के साथ अपनी रणनीति साझा करें ताकि उनके कार्यों में भी गति आ सके।

BANSWARA

साथ ही, उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया, इसके उद्देश्यों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने की भी अपील की।कार्यक्रम में घाटोल विधानसभा क्षेत्र से इंद्रजीत निनामा, रवींद्र कुमार मीणा, राजमल बुनकर, आशाराम खराडी, कमलेश कुमार डिंडोर, लोकराजसिंह चौहान, इंद्रजीत चौहान, पुष्पेंद्र चौबीसा, अरविंद कोटपारा, संजय झा, रमेशचंद्र कटारा। गढी विधानसभा क्षेत्र से शैलेंद्र दोसी, कांतिलाल डामोर, नवीन कुमार निनामा, महेंद्र चंद्र बामनिया। बांसवाडा विधानसभा क्षेत्र से नरेश पाटीदार।

बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से भूरालाल परमार। कुशलगढ विधानसभा क्षेत्र से मोहन गरासिया, रामू चरपोटा, दिलीप लबाना, गामना डिंडोर, दीपक कुमार सुर, प्रवीण कुमार माली, मेघजी डिंडोर, सुरसिंह निनामा, कालजी डामोर, कल्पत राना, अशोक पटेल, शानू बारिया, अनिल डामोर, देवीलाल सिंगाडा, कैलाश निनामा, नगीन कटारा, कालूसिंह डिंडोर और प्रवीण बारेल को सम्मानित किया गयाइस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव द्विवेदी ने कहा कि बीएलओ ने निर्धारित समय सीमा से पूर्व अपना कार्य पूर्ण कर एक पेश किया है। इससे एसआईआर प्रक्रिया के बारे में विविध प्रकार की भ्रांतियां दूर होगी एवं अन्य बीएलओ को भी सहायता मिलेगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से राहुल आचार्य, नीलेश टेलर, गर्व जैन सहित सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन

Exit mobile version