The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के अनुरुप करें कार्य

BANSWARA // बांसवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने की विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ इंद्रजीत यादव ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) की समीक्षा की। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेद्वी, बांसवाडा उपखण्ड अधिकारी सोनु कुमारी, चुनाव कार्योलय के राहुल आचार्य आदि मौजूद थे। उन्होंने विधानसभा क्षेत्रवार मैपिंग और डिजिटलाइजेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की और निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को लगातार फील्ड में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए। एसआईआर कार्यक्रम की लगातार मॉनिटरिंग करने व कमजोर स्थिति वाले बीएलओ पर विशेष ध्यान देते हुए स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपखंड अधिकारी,तहसीलदार आदि वीसी के माध्यम से जुड़े।

 

इससे पूर्व गुरुवार को प्रातः मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष मे निर्धारित वीसी के एजेण्डा बिन्दु पिछली वी.सी. बैठक के बाद से डिजिटलीकरण की प्रगति, एएसडी वर्ग के मतदाता,पीएस का युक्तिकरण, ड्राफ्ट रोल की तैयारी,मानचित्रण स्थिति एवंसंभागीय प्रभारी अधिकारियों के क्षेत्रीय दौरों और निरीक्षणों में पाई गई खामियां को लेकर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन

Exit mobile version