BARAN // अंता विधानसभा में एसआईआर कार्यक्रम की शुरुआत 8 दिसम्बर से, पोस्टर व नृत्य से मतदाताओं को जागरूक
BARAN अंता विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से हो गई। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बामला में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर व सीईओ राजवीर सिंह चौधरी के निर्देशन में युवाओं को मतदान का महत्व समझाया गया।
सह प्रभारी अमित भार्गव ने बताया कि 8 दिसंबर से 6 जनवरी तक बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाएंगे। मतदाताओं को 2002 की मतदाता सूची के आधार पर जानकारी तैयार रखने, रंगीन फोटो उपलब्ध कराने तथा ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई गई।

कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग और मतदाता जागरूकता गीत पर समूह नृत्य के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। कार्यक्रम में पीईईओ चंद्रमोहन मीणा, बैंक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, बीएलओ, स्टाफ, ग्रामवासी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन