BARAN // पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप ने देखें संवेदनशील बूथ

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अंता विधानसभा उपचुनाव में निगरानी के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक गगनदीप गंभीर ने गुरुवार को अंता क्षेत्र के सोरसन, मानपुरा नियाना, चहेडिया व मिर्ज़ापुर स्थित संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
BARAN – पुलिस पर्यवेक्षक ने खजूरनाकलां में आमजन के बीच भयमुक्त मतदान का वातावरण तैयार करने के लिए निकाले गए बीएसएफ के फ्लैग मार्च का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अंता थानाधिकारी भूपेश शर्मा व लाइजनिंग अधिकारी साथ रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// राजस्थान में 70% मतदाताओं की वंशावली लिंकिंग पूरी — चुनाव आयोग की बड़ी समीक्षा
TONK// राजस्थान में 70% मतदाताओं की वंशावली लिंकिंग पूरी — चुनाव आयोग की बड़ी समीक्षा