BARAN // ओएसडी लोक सभा स्पीकर राजीव दत्ता

ओएसडी लोक सभा स्पीकर राजीव दत्ता के आज दीपावली स्नेह मिलन के लिए बूंदी आगमन पर सैकड़ो की संख्या में शहर वासी उमड़ पड़े, बूंदी शहर में प्रवेश करने पर राजीव दत्ता का कॉलेज के बाहर, सर्किट हाउस तिराहा और सर्किट हाउस परिसर में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने फूल मालाओं और जोशीले नारों से जोरदार स्वागत कर उनसे दिवाली की रामा-श्यामी की,

ओएसडी दत्ता एक एक व्यक्ति से रूबरू मिले और उनके हाल-चाल जाने कुछ लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर परिवेदना भी दी जिस पर उन्होंने तत्काल मौके पर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा, राजीव दत्ता के आगमन पर उनके स्वागत के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया,
बूंदी पुलिस परिवार ने भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा की अगवाई में ओएसडी राजीव दत्ता को दीपावली की बधाई दी, इस दौरान शहर के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व्यापारी और बड़ी संख्या में शहर के युवा उपस्थित रहे ।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140\
TONK// टोंक में भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, कई यात्री घायल