The Chanakya TV Rajasthan

BARAN// ”ऑपरेशन शस्त्र प्रहार” के तहत बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

BARAN// ”ऑपरेशन शस्त्र प्रहार” के तहत बारां पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 अवैध देशी पिस्टल सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

अवैध देशी पिस्टल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध देशी पिस्टल सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

BARAN// आगामी विधानसभा उप चुनाव 2025 के मद्देनज़र, ज़िले में अवैध हथियारों और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शस्त्र प्रहार” के तहत बारां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक, बारां, श्री अभिषेक अंदासु ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के सुपरविजन व वृताधिकारी ओमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दो अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी।

BARAN// थानाधिकारी योगेश चौहान की टीम ने गश्त के दौरान पहली कार्रवाई करते हुए सांवरिया भोजनालय के सामने से एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अरबाज अली (20 वर्ष) पुत्र अशगर अहमद, निवासी नाले के पास नयापुरा, बारां के रूप में हुई है। पुलिस ने अरबाज के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है।

BARAN// इसी क्रम में, पुलिस टीम ने शमशान घाट ईदगाह रोड़ तालाब की पाल से शाहिद अहमद (24 वर्ष) पुत्र गुलजार, निवासी श्रमिक कॉलोनी, बारां को धर दबोचा। शाहिद के कब्जे से भी एक अवैध देशी पिस्टल जब्त की गई है।
दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 612/2025 व 613/2025 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में निम्नलिखित अधिकारी व जवान शामिल रहे:

* योगेश चौहान (पु०नि०, थानाधिकारी कोतवाली बारां)

* जगदीश चन्द्र शर्मा (स०उ०नि०, प्रभारी साईबर सैल बारां)

* जमनालाल (स०उ०नि०, थाना कोतवाली बारां)

* कैलाश चन्द (स०उ०नि०, थाना कोतवाली बारां)

* हरीश भाटी (हैड कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* अमरचन्द (हैड कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* पवन कुमार (हैड कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* फरमान (कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* कन्हैयालाल (कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* महावीर (कानि०, थाना कोतवाली बारां)

* सुरेश (कानि०, थाना कोतवाली बारां)

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/reels/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

RAJSAMAND//गाँव-गाँव सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य आगाज

 

 

 

 

 

Exit mobile version