BARAN // “वन्दे मातरम्” और “स्वदेशी संकल्प” से गूँजे जिले के समस्त पुलिस थाने; एक गौरवशाली पहल

राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के पुनीत अवसर पर, पूरे बारां जिले में देशभक्ति का एक अद्भुत ज्वार देखने को मिला। राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में, बारां पुलिस ने एक विशेष “वन्दे मातरम्” कार्यक्रम एवं “स्वदेशी संकल्प” का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक, अभिषेक अंदासु (भा.पु.से.) के नेतृत्व तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस पहल के माध्यम से पुलिस ने न केवल राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट आस्था को दोहराया, बल्कि “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” के अपने मूल मंत्र को और भी सशक्त बनाया।
जनभागीदारी का अद्भुत संगम जिला बारां के प्रत्येक पुलिस थाने पर आयोजित इस गौरवशाली समारोह में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता ने इसे और भी विशेष बना दिया। सीएलजी सदस्यों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। ग्राम रक्षकों और पुलिस मित्रों ने भी इस संकल्प को अपनाया। स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी इस राष्ट्रभाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम में भाग लेकर युवा शक्ति का परिचय दिया।
यह आयोजन देश की मिट्टी से प्रेम और आत्मनिर्भरता के प्रति दृढ़ संकल्प का प्रतीक बन गया, जहाँ “वन्दे मातरम्” की गूँज ने हर नागरिक को स्वदेशी की भावना से जोड़ा। बारां पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम देश प्रेम की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का एक सुंदर उदाहरण है, जो न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करता है, बल्कि नागरिकों के हृदय में राष्ट्र के प्रति सम्मान और गर्व की भावना भी भरता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन