BARAN // मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कलक्टर ने किया निरीक्षण

बारां जिले में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रविवार को नारेड़ा, केदाहेड़ी, पाठेड़ा, लिसाडिया, श्रमिक कॉलोनी, लंका कॉलोनी, अटरु रोड एवं शिवाजी नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने घर-घर सत्यापन, नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतकों के नाम हटाने तथा सूची में शुद्धता बनाए रखने से संबंधित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।
कलक्टर ने मौके पर मौजूद नागरिकों से भी संवाद किया तथा उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधारने और पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए मतदाता सूची का शुद्ध और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान एसडीएम विश्वजीत सिंह, संबंधित तहसीलदार, अन्य अधिकारी तथा बीएलओ मौजूद रहे। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और प्रत्येक दावा-आपत्ति का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ लगातार जारी रहेंगी, ताकि अधिक से अधिक लोग लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर मतदाता सूची में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन