The Chanakya TV Rajasthan

BARAN // गृह रक्षा संगठन की 63वीं वर्षगांठ पर जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

BARAN //  गृह रक्षा संगठन की 63वीं वर्षगांठ पर जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया स्थापना दिवस

BARAN – बारां, 07 दिसम्बर  गृह रक्षा संगठन की स्थापना की 63वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बारां में 63वां स्थापना दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास एवं गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह की शुरुआत सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके बाद निदेशालय गृह रक्षा राजस्थान, जयपुर से प्राप्त महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह, भारत सरकार के गृह सचिव श्री गोविन्द मोहन, राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे, गृह रक्षा एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराडी, तथा महानिदेशक एवं महासमादेष्टा गृह रक्षा राजस्थान श्रीमती मालिनी अग्रवाल सहित विभिन्न विशिष्टजनों के संदेश पढ़कर सुनाए गए।

BARAN
BARAN

BARAN – अपने संबोधन में सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने गृह रक्षा स्वयंसेवकों के निस्वार्थ सेवाभाव, अनुशासन और कठिन परिस्थितियों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आपदा राहत कार्यों में उनके अद्वितीय योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम में होमगार्ड स्वयंसेवकों और आरक्षी बिरदीचंद के नेतृत्व में आकर्षक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासन, कौशल और शौर्य का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान वर्षभर उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केन्द्र द्वारा पिछले दिनों कबड्डी, दौड़, रस्साकशी एवं यातायात हेलमेट जागरूकता रैली जैसे विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

BARAN – इस अवसर पर महानिदेशक, गृह रक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा कमाण्डेन्ट सीमा पारीक को उनके उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्यों के लिए ‘महानिदेशक डिस्क’ एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

समारोह में विभागीय अधिकारी, आमजन एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। केन्द्र प्रमुख ने सभी स्वयंसेवकों एवं उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के आदर्शों पर चलते हुए समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

Exit mobile version