BARAN // उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण

बारां अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल ने बुधवार को उप तहसील कवाई कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने उप तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में बिजली, पानी,
सड़क व कानून व्यवस्था की समस्याओं के बारे में जानकारी रखे और जनहित में उनका शीघ्रता से समाधान कराएं।
एडीएम ने उप तहसीलदार को सीमांकन व नामांतकरण के कार्यों को भी समय पर करवाने तथा राजस्व वसूली कर राजकोष में जमा कराने के निर्देश दिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित