BARAN // राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले की विकास यात्रा को दर्शाते होंगे विविध कार्यक्रम

BARAN – बारां जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 13 दिसंबर से राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजनों की शुरूआत होगी जो 25 दिसम्बर तक चलेंगे। कार्यक्रम के नोड़ल अधिकारी एडीएम भंवरलाल जनागल होंगे। वहीं सह प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निदेशक योगेन्द्र शर्मा रहेंगे। जिले में आयोजन का आरंभ प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी द्वारा प्रचार रथों को हरी झण्ड़ी दिखाकर किया जाएगा। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के चार प्रचार रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अगले 15 दिनों तक राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही 13 दिसंबर से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अगले दिन 14 दिसंबर को स्वच्छता कार्यक्रम के तहत मंदिरों, स्मारकों व राजकीय कार्यालयों आदि की साफ-सफाई की जाएगी। वहीं 15 दिसंबर को जिले में रक्तदान शिविर, आरोग्य कैंप एवं गौसेवा कार्यक्रम करवाएं जाएंगे।

कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर को तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय स्थित सूचना केन्द्र में किया जाएगा। इसके साथ ही जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। वहीं 17 दिसंबर से ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान शिविरों का आयोजन आरंभ होगा। इसी क्रम में 18 दिसंबर को महिला सम्मेलन, 19 दिसंबर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 21 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान एवं 22 दिसंबर को युवा रोजगार दिवस आयोजित होगा। 23 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं 24 दिसंबर को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को प्रातः सुशासन दिवस एवं दोपहर में रथ यात्रा के समापन के साथ ही दो वर्षीय कार्यक्रमों की श्रृंखला समाप्त होगी।
इस संबंध में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बुधवार शाम अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन व अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों का आयोजन गरिमामय व जनभागीदारी के साथ हो। सभी संबंधित विभाग समय से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम भंवरलाल जनागल, जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क योगेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित