Baran// 24 घंटे निगरानी, पेड न्यूज और आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त नजर

Baran// बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की निगरानी अब और सख्त हो गई है। आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षक सुभाश्री नंदा ने मीडिया सेंटर में पेड न्यूज और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी खबरों की निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने 24 घंटे चलने वाले मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी ली, जिसमें विभिन्न टीवी चैनलों के प्रसारण और उनकी रिकॉर्डिंग प्रक्रिया को विस्तार से समझा।
पर्यवेक्षक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखने के तरीकों की समीक्षा की और कहा कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट या प्रचार सामग्री पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से पेड न्यूज और आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित मामलों में की गई अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी।
Baran// मीडिया प्रभारी अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मीडिया सेंटर में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। तीन पारियों में टीमें लगातार काम कर रही हैं ताकि किसी भी तरह का उल्लंघन तुरंत पकड़ में आ सके।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध या आपत्तिजनक समाचारों पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) की बैठक बुलाकर नियमित कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सहायक प्रभारी मोहनलाल भी मौजूद रहे।
अंता उपचुनाव के बीच आयोग की इस सख्त मॉनिटरिंग से अब किसी भी तरह की पेड न्यूज या आचार संहिता उल्लंघन की कोशिशों पर नकेल कसने की तैयारी साफ दिख रही है।
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट