The Chanakya TV Rajasthan

BARI// सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी “मैराथन का हुआ आयोजन

BARI//सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी “मैराथन का हुआ आयोजन

सरदार पटेल जयंती पर पुलिस और युवाओं ने लगाई एकता की दौड़
सरदार पटेल जयंती पर पुलिस और युवाओं ने लगाई एकता की दौड़

BARI// सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का पुलिस-प्रशासन के द्वारा आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम शहर के महाराणा प्रताप खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिसकर्मी,सीएलजी सदस्य,युवा,छात्रों समेत कई समाजसेवी संगठनों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप खेल मैदान में पुलिस और युवाओं ने एक किलोमीटर दौड़ लगाई।उसके बाद एएसपी कमल कुमार जांगिड़ द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।साथ पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। ये कार्यक्रम एएसपी कमल कुमार जांगिड़, डीएसपी महेंद्र मीणा, कोतवाली थाना अधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

BARI// एएसपी कमल कुमार जांगिड़ ने बताया,आज देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मैराथन दौड़ आयोजित हुई,इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ाना है।
साथ ही विहिप के नगर अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र गुलपारिया ने कहा- रन फॉर यूनिटी मैराथन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में आपसी एकता और भाईचारे की भावना को और अधिक प्रागढ़ करना है।
इस मौके पर अपना घर सेवा समिति के संरक्षक विष्णु महेरे, राकेश दीक्षित, भाजपा नगर अध्यक्ष वंदना शिवहरे, जगदीश जगरिया समेत सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, युवा, छात्रों समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बाड़ी से आशीष शर्मा की रिपोर्ट

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

TONK// कुश्ती संघ अध्यक्ष राजीव दत्ता का स्वागत — बोले, “सबका साथ, सबका विकास” हमारा लक्ष्य

TONK// राजस्थान में 70% मतदाताओं की वंशावली लिंकिंग पूरी — चुनाव आयोग की बड़ी समीक्षा

 

Exit mobile version