The Chanakya TV Rajasthan

JAIPUR // जयपुर में बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है।

 JAIPUR // जयपुर में बड़ी चौपड़ और आसपास के इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है।

JAIPUR
JAIPUR

JAIPUR – माणक चौक थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने अपने जाब्ते के साथ देर रात तक गश्त की और बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर विशेष निगरानी रखी। गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर में एक साथ कई बम धमाके हो चुके हैं, जिनकी याद आज भी लोगों के मन में ताजा है।

इसी को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही हैं। गृह मंत्रालय ने हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

जयपुर से जयपाल सिंह की रिपोर्ट

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

ALWAR// भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण की पहल

Exit mobile version