JAIPUR // झुंझुनूं एसीबी की बड़ी कार्रवाई

JAIPUR – झुंझुनूं एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस थाना बुहाना की महिला हेड कांस्टेबल सन्तोष को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी चौंकी झुन्झुनू एक शिकायत इस आशय मिलीं कि परिवादी व उसके भाई व चाचा के विरुद्ध पुलिस थाना बुहाना में आपसी विवाद प्रकरण है, जिसका अनुसंधान महिला हेड कांस्टेबल सन्तोष बेल्ड नंबर 2549 द्वारा किया जा रहा है, आरोपी महिला हेड कांस्टेबल सन्तोष ने परिवादी व उसके भाई का नाम हटाने व परिवादी के भाई को बन्द नहीं करने की एवंज में 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है,
जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला हेड कांस्टेबल सन्तोष ने परिवादी से बीस हजार रुपए की रिश्वत राशि प्राप्त कर अपनी पहनी हुई स्वेटर की दाहिनी जेब रख लिए, जहां से रिश्वत राशि 20 हजार रुपए बरामद किए, मौके पर अग्रिम कार्रवाई जारी है, एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ जारी है,
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण