The Chanakya TV Rajasthan

KUSHALGARH // समाज सुधार की दिशा में बड़ा कदम

KUSHALGARH // बड़वास बड़ी एवं ठुमठ पंचायतों में भील समाज सुधार समिति की बैठक संपन्न

KUSHALGARH
KUSHALGARH

KUSHALGARH – भील समाज सुधार समिति के नेतृत्व और सदस्यों के सक्रिय सहयोग से ग्राम पंचायत डूंगरी पाड़ा, बड़वास बड़ी और ठुमठ में समाज सुधार की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में समुदाय के बड़ी संख्या में शुभचिंतक, युवा एवं वरिष्ठजन एकत्र हुए और दिनांक 7 नवंबर 2025 से निरंतर चल रहे समाज सुधार अभियान की सराहना की। बैठक में तीनों पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधियों ने समिति द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को प्रशंसनीय बताते हुए अपने मूल्यवान सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त फिजूल खर्चों पर रोक, नशा मुक्ति, कुरीतियों के उन्मूलन और सामूहिक नियमों का पालन करने से समाज का भविष्य सुरक्षित और मजबूत बनेगा।

KUSHALGARH

समाज के लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि यदि अनावश्यक खर्चों, नशे और कुरीतियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाता है तो इससे समाज के हर व्यक्ति का आर्थिक आयाम बढ़ेगा, और समाज अपनी मूल संस्कृति एवं परंपराओं से जुड़े रहकर विकास की ओर तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

बैठक में समाज सुधार समिति के उपाध्यक्ष वेस्ताराम वसुनिया, भुरजी कटारा, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र डिंडोर सुरक्षित समिति के पदाधिकारी सरदार सिंह मैनेजर निलेश राजेश रमेश पारु प्रेम कमलेश मगन वचन बसु शंकर लाल मंगल सिंह अर्जुन पासिंग मोहनलाल लाल सिंह रमेश मचार बड़ा सुभाष मगन राकेश निलेश राजेश मानसिंह हाउसिंग भगत हुरता संतोष गौतम वरहीग भाई माला डामोर कोमचद डामोर विजय डामोर भूर सिंह कटारा शंभू लाल डामोर परथु डामोर मानसिंह सहित अनेक पदाधिकारी और ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर निर्णय लिया कि समाज में लागू नियमों का पालन करते हुए एक सभ्य, संगठित और प्रगतिशील समुदाय का निर्माण किया जाएगा।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

Exit mobile version