RAJASAMND // यूनिटी ऑफ़ स्टेचू तक 150 किलोमीटर की पद यात्रा पूर्ण की, ग्रामीणों ने किया स्वागत

RAJASAMND – राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में जिले के बामन टुकड़ा निवासी नेशनल यूथ आइकॉन मनीष दवे ने भारत सरकार द्वारा आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय पदयात्रा “यूनिटी मार्च” में शामिल होकर पूरे जिले और राजस्थान का नाम रोशन किया है। 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक गुजरात के करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 150 किलोमीटर की पदयात्रा में मनीष दवे ने जोश और जुनून के साथ भाग लिया।
यह यात्रा युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें मनीष दवे को आधिकारिक निमंत्रण पर शामिल किया गया। इस ऐतिहासिक यात्रा में मनीष दवे ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए देशभर के चुनिंदा 150 युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाया। 6 दिसम्बर को 150 किलोमीटर की पद यात्रा पूरी की सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की व 150 किलोमीटर की पदयात्रा के दौरान जगह गाँव ओर शहरों मे स्वागत व फूल बरसाए।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा फोन पर शुभकामनाएं देकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया। यात्रा पूर्ण कर वायुयान से मनीष दवे अपने गाँव लौटे जिस पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत सत्कार किया। मनीष दवे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।समापन समारोह में महामहिम उपराष्ट्रपति सी.पी. कृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महामहिम गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा युवा एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हुए। इस अवसर पर मनीष दवे सहित देशभर से आए 150 पदयात्रियों से सभी विशिष्ट अतिथियों ने मुलाकात की, समूह फोटो लिया तथा उनका उत्साहवर्धन करते हुए हौसला बढ़ाया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण