The Chanakya TV Rajasthan

RAJASAMND // ई-मित्र केंद्रों पर जनजातीय गौरव वर्ष के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RAJASAMND // ई-मित्र केंद्रों पर जनजातीय गौरव वर्ष के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

RAJASAMND
RAJASAMND

राजसमंद में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के अंतर्गत जिले के समस्त ई-मित्र केंद्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर ई-मित्र ऑपरेटरों द्वारा लाभार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान क्यूआर कोड के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के जीवन एवं उनके योगदान से संबंधित जानकारी नागरिकों को उपलब्ध करवाई गई।

इससे लोगों को उनके संघर्ष, आदिवासी समाज के उत्थान में उनके योगदान तथा देश की स्वतंत्रता के लिए उनके प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार नायक, जिला प्रोग्रामर विद्या जीनगर एवं उमेश कुमार मीणा, तथा सीएमएस के एलएसपी मनीष कुमार पांडे द्वारा विभिन्न ई-मित्र केंद्रों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने ई-मित्र केंद्रों के संचालन की समीक्षा करते हुए लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यह जनजातीय पखवाड़ा 15 नवम्बर तक संचालित रहेगा, जिसके अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न जनजागरूकता एवं सेवा संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट

Exit mobile version