RAJASAMND // स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए दिए निर्देश, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित

RAJASAMND – राजसमंद में राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रतिदिन समीक्षा करें। ये निर्देश जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने स्वास्थ्य भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए।कलक्टर ने कहा कि चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नियमित रूप से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों से संवाद करें और प्रत्येक योजना की प्रगति की मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने राज्य सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं जैसे-लाडो प्रोत्साहन योजना, राष्ट्रीय गैर संचारी रोग रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी चिकित्सा अधिकारी इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को अपनी कार्य प्राथमिकता में शामिल करें।कलक्टर ने राजसमंद एवं नाथद्वारा शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व आशाओं की साप्ताहिक बैठक लेकर संस्थागत प्रसव की स्थिति पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
RAJASAMND – उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों के बैंक खातों का वेलिडेशन शीघ्र कराया जाए ताकि पात्र रोगियों को सहायता राशि समय पर मिल सके।सीएमएचओ डॉ. हेमन्त कुमार बिंदल ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के सघन निरीक्षण अभियान के तहत शत-प्रतिशत निरीक्षण कर ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने एम्बुलेंस निरीक्षण और सड़क दुर्घटना से संबंधित मामलों को एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस परियोजना के अंतर्गत ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश मीणा ने आगामी पल्स पोलियो अभियान एवं सांस अभियान के प्रभावी संचालन के दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. महेन्द्र खंगारोत ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए योग्य दंपत्ति सर्वेक्षण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन