RAJASAMND // प्रदूषण नियंत्रण नियमों पर ईंट भट्टा संचालकों की कार्यशाला आयोजित

RAJASAMND – राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया द्वारा गुरुवार को ईंट भट्टा संचालन से जुड़े दिशा-निर्देशों और नियमों की जानकारी हेतु स्थानीय भट्टा संचालकों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में राजसमंद ईंट भट्टा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश प्रजापत, सचिव शांतिलाल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र देवासी, कोषाध्यक्ष सुरेश टांक, सदस्य रोशनलाल प्रजापत एवं उदय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में भट्टों से होने वाले प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
एसोसिएशन द्वारा 13 नवम्बर 2025 के आदेश के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसे क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार जेलिया ने स्वीकार करते हुए संचालन अवधि 1 दिसम्बर से 31 मई प्रतिवर्ष करने के आदेश जारी किए।क्षेत्रीय अधिकारी ने भट्टा संचालकों को जानकारी देते हुए बताया कि धुएं एवं प्रदूषकों के नियंत्रण के लिए आधुनिक प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों की स्थापना, ईंधन उपयोग में सुधार तथा उत्सर्जन मानकों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण केवल कानूनी दायित्व नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के प्रति जिम्मेदारी भी है।
संचालकों ने दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे 1 दिसम्बर से पूर्व सभी आवश्यक प्रदूषण निवारण संयंत्र स्थापित कर देंगे।कार्यशाला के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पुनः प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही, प्रतिबंधित प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) का उपयोग न करने हेतु भट्टा संचालकों को जागरूक किया गया तथा विभाग की ओर से कपड़े के बैग वितरित किए गए। एसोसिएशन की मांग के अनुरूप जिला राजसमंद के सभी ईंट भट्टा संचालकों के लिए संचालन अवधि प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर से 31 मई निर्धारित की गई है, जो समय-समय पर जारी माननीय न्यायालयों एवं विभागीय आदेशों के अधीन रहेगी।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण