महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न
RAJSAMAND // हर योजना की जानकारी आमजन को हो, कोई भी पात्र न रहे वंचित, शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें :सांसद

RAJSAMAND// सांसद ने जाना 80 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं का हाल, हर योजना की बारीकी से की समीक्षा
नाथद्वारा,शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने भारत सरकार की 80 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं की बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए ताकि योजनाओं का धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। बैठक में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा, एसपी श्रीमती ममता गुप्ता, उप वन संरक्षक श्रीमती कस्तूरी प्रशांत सुले,
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा, एसईओ डॉ. सुमन अजमेरा सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत समितियों के प्रधान, विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला परिषद सीईओ बैरवा ने किया। सीईओ बैरवा ने बताया कि बैठक में दिशा समिति से संबंधित विभिन्न बिंदुओं के एजेंडा अनुसार जिले में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की वर्तमान स्थिति, लक्ष्यों की प्राप्ति एवं आगामी कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
RAJSAMAND – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं का जाना हाल:
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा की गई।
पंचायती राज मंत्रालय के अंतर्गत स्वामित्व योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान और ग्राम पंचायत विकास योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मनरेगा की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि मेट स्तर पर काम-काज में लापरवाही की शिकायतें प्राप्त हो रही है, अधिकारी निरंतर मॉनिटरिंग कर पारदर्शितापूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें, साथ ही हर श्रमिक को समय पर भुगतान मिले जिससे निर्धन वर्ग को राहत मिल सके।
RAJSAMAND – कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य की हुई समीक्षा:
कृषि विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि अवसंरचना निधि, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी, कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय केंद्र, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, तथा पीएम-किसान जैसे कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत की गई।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन तथा राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग की गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।
RAJSAMAND – महिला, बाल विकास के साथ-साथ चिकित्सा से जुड़ी योजनाओं की देखी स्थिति:
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एकीकृत बाल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मिशन सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0, तथा वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की स्थिति प्रस्तुत की गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की समीक्षा हुई।
शिक्षा, कौशल विकास, शहरी विकास पर भी रहा फोकस:
शिक्षा मंत्रालय की समग्र शिक्षा एवं मध्याह्न भोजन योजना (प्रधानमंत्री पोषण) की समीक्षा की गई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ई-श्रम पोर्टल एवं राष्ट्रीय कैरियर सेवा योजनाओं पर चर्चा की गई।
RAJSAMAND – आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की अमृत 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), स्मार्ट सिटी मिशन तथा पीएम स्वनिधि योजनाओं की प्रगति पर विचार किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की उपलब्धियों पर समीक्षा की गई।
सामाजिक न्याय विभाग की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना, तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सुगम्य भारत अभियान एवं यूडीआईडी कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना एवं सुकन्या समृद्धि खाता की भी समीक्षा की गई।
RAJSAMAND// उद्योग, पर्यटन और पर्यावरण संबंधी योजनाओं की भी हुई समीक्षा:
उद्योग संवर्धन विभाग की स्टार्टअप इंडिया सीड फंड स्कीम तथा एक जिला एक उत्पाद योजना के कार्यान्वयन की जानकारी प्रस्तुत की गई।
पर्यटन मंत्रालय की तीर्थयात्रा कायाकल्प एवं आध्यात्मिक विरासत संवर्द्धन योजना तथा पर्यावरण मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की समीक्षा की गई। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) की प्रगति पर भी चर्चा की गई।
RAJSAMAND – समन्वित प्रयासों से जिले के सर्वांगीण विकास का आह्वान
बैठक के अंत में सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि दिशा समिति का मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति निर्धारित समय में सुनिश्चित करने तथा जनहित को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए।
सांसद ने यह भी कहा कि विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बैठक में उठाए गए बिंदुओं से वे उच्च स्तर पर केंद्र में अवगत कराएंगे जिससे योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो सके।
जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, त्वरितता और गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
RAJSAMAND// भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती : 15 नवंबर तक विविध कार्यक्रमों का चलेगा दौर