RAJSAMAND// शिविर में पट्टे, पेंशन और जॉब कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

RAJSAMAND// पंचायत समिति राजसमन्द परिसर में मंगलवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण सेवा शिविर में घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों को आवासीय भूखण्ड आवंटन, आबादी विस्तार से संबंधित लंबित प्रकरणों के निस्तारण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से व्यापक कार्यवाही की गई।
विकास अधिकारी महेश गर्ग ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री बृजमोहन बैरवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री हसीजा ने घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों के आवासीय भूखण्ड आवंटन से संबंधित नियमों की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि जो परिवार आबादी भूमि में निवासरत हैं, उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा तत्काल प्रभाव से पट्टे जारी किए जाएं।
RAJSAMAND// मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बैरवा ने ग्रामीण सेवा शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान किया। उपखण्ड अधिकारी श्री बृजेश गुप्ता ने राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी दी, वहीं विकास अधिकारी श्री महेश गर्ग ने शिविर के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डाला।
गर्ग ने बताया कि शिविर में गांव रावों का खेड़ा (घाटी) के श्री नारायण कालबेलिया को बैसाखी का वितरण किया गया। पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना के तहत 17 पट्टे एवं प्रॉपर्टी पार्सल जारी किए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 5 लाभार्थियों को पेंशन पीपीओ प्रदान किए गए एवं 5 जॉब कार्ड मौके पर तैयार कर वितरित किए गए।
चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 618 व्यक्तियों की एनसीडी स्कैनिंग एवं मौखिक स्वास्थ्य जांच की गई। गर्ग ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत 13 महिलाओं के आवेदन स्वीकृत किए गए तथा एफआरएस एवं ई-केवायसी के माध्यम से 190 महिलाओं एवं बच्चों का पंजीकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित घुमन्तु, अर्द्धघुमन्तु एवं विमुक्त परिवारों से कुल 280 पट्टा आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र सिंह (राजसमन्द), तहसीलदार श्री सुन्दर मीणा (कुंवारिया), विभिन्न विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं पंचायत समिति राजसमन्द के कर्मचारी उपस्थित रहे और शिविर में आए आमजन की समस्याओं के समाधान में सक्रिय सहयोग दिया।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
RAJSAMAND//गाँव-गाँव सांसद खेल महोत्सव-2025 का भव्य आगाज
RAJSAMAND// राजसमंद कलक्टर का फील्ड विजिट — तालाबों के सौंदर्यीकरण पर फोकस