sagwara // डेंडोर गोत्र की कुलदेवी बोरज माता मंदिर प्रांगण ओड में हुई बैठक

sagwara – सागवाड़ा. ओड गांव के केडूला में आदिवासी समाज के डेंडोर गोत्र की कुल देवी बोरज माता मंदिर प्रांगण में रविवार को बैठक हुई। गटू लाल डेंडोर ने बताया कि बैठक में मंदिर के सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष कमेटियों का गठन किया गया जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी, सलाहकार कमेटी, वित्त कमेटी और ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन कमेटी का गठन करने सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। डेंडोर ने बताया कि अगली बैठक 7 दिसंबर को मंदिर प्रांगण में ही रखी गई है जहां समस्त समाज जनों को आने की अपील की।
इस दौरान गुजरात, चौरासी, गलियोंकोट, सागवाड़ा, वरदा व खडलई सहित आसपास के कई डेंडोर गोत्र के समाजजन उपस्थित रहे। संचालन नारायण लाल डेंडोर ने किया व आभार पूंजीलाल डेंडोर भीमदड़ी ने व्यक्त किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
सागवाड़ा से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट
RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित