SANGWARA // निर्माण कमेटी का हुआ गठन
SANGWARA – सागवाड़ा. ओड गांव के केडुला में आदिवासी समाज के डेंडोर गोत्र की कुलदेवी बोरेज माता मंदिर में रविवार को बैठक हुई। पूंजीलाल डेंडोर ने बताया कि मंदिर के सर्वांगीण विकास के लिए निर्माण कमेटी का गठन हुआ और निर्माण कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से लक्ष्मणलाल परमार हनेला को चुना गया।
SANGWARA – डेंडोर ने बताया कि अगली बैठक जनवरी के प्रथम सप्ताह में होगी जिसमें धार्मिक आयोजन सहित मंदिर विकास को लेकर विशेष चर्चा होगी। बैठक में राजस्थान गुजरात सहित मध्य प्रदेश के डिंडोर गोत्र के कई साथी उपस्थित रहे।

SANGWARA – इस अवसर पर निशान्त डेण्डोर गटूलाल डेण्डोर,करुणेश डेण्डोर ,अनिल डेण्डोर ,सवजी डेण्डोर,जयेश डेण्डोर ,गटूलाल परमार ,नारायण लाल डेण्डोर, खेमजी डेण्डोर ,लक्ष्मण डेण्डोर,रमण डेण्डोर,केवल डेण्डोर आदि उपस्थित रहे।