SAWAI MADHOPUR// रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

SAWAI MADHOPUR// खण्डार के समीप रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य लक्खी मेले का आज मुख्य दिवस था तीन दिवसीय मेले का आज मुख्य और दूसरा दिन था इस मेले में राजस्थान सहित अन्य प्रदेशो से भी दूर दराज से श्रृद्धालु और व्यापारी आते हैं और श्रृद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम और परसराम घाट पर स्नान कर गंगा मंदिर और श्रीजी के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाते है।
SAWAI MADHOPUR// यहां चम्बल बनास और सीप तीन नदियों का संगम स्थल त्रिवेणी है जिसका पौराणिक विशेष महत्व माना जाता है। ये त्रिवेणी संगम राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है इस पार राजस्थान तो दूसरे किनारे पर मध्य प्रदेश है दोनों ही तरफ ये मेला भरता है लोग नाव और बोट की सवारी कर दोनों तरफ जाते हैं।
SAWAI MADHOPUR// मध्य प्रदेश स्थित मेले में दूर दराज के व्यापारी आते हैं जहाँ विशेष रुप से लोहे के सामान कडा़ही आदि की खरीददारी करके लाते है कल मेले का आखिरी दिन है सम्पूर्ण खण्डार का प्रशासन मेले की व्यवस्था में लगा हुआ है और विशेष रूप से नदी के घाट पर गोताखोर और एन डी आर एफ की टीम मौजूद रहती है।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// आज जिले के बाल चित्रकारों ने शीट पर उकेरें अपने भाव