SAWAI MADHOPUR// बरवाड़ा तहसील के पहले RAS अधिकारी बने दिनेश गुर्जर, झौपड़ा में हुआ सम्मान समारोह

SAWAI MADHOPUR// सवाई माधोपुर जिले के झौपड़ा गांव में दीपावली का त्योहार इस बार कुछ खास रहा। गांव के लोगों ने नव चयनित आरएएस अधिकारी दिनेश गुर्जर का जोरदार स्वागत किया। दीपावली के पावन अवसर पर ग्राम झौपड़ा के पंच पटेलों और ग्रामीणों ने मिलकर फूलमालाओं और साफा पहनाकर दिनेश गुर्जर का सम्मान किया।
SAWAI MADHOPUR// कुंडेर गांव के निवासी दिनेश गुर्जर ने 2023 की आरएएस परीक्षा में एमबीसी वर्ग में 30वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव और झौपड़ा निवासी अजय नारेड़ा ने बताया कि यह पहली बार है जब बरवाड़ा तहसील के गुर्जर समुदाय से किसी छात्र ने आरएएस परीक्षा पास की है। यह सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बनकर आई है।
SAWAI MADHOPUR// दिनेश गुर्जर के झौपड़ा पहुंचने पर पूरे गुर्जर मोहल्ले में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने दिनेश गुर्जर और उनके पिता गिर्राज गुर्जर को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामबिलास गुर्जर, गुलराज गुर्जर, बसराम गुर्जर, श्रीदास (सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर), धनपाल मीणा, रामसहाय डायरेक्टर, हरिकेश मेम्बर, जसराम मास्टर, मुरारी मीणा, रूपचंद, किशनगोपाल मास्टर और अजय मीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट