The Chanakya TV Rajasthan

SAWAI MADHUPUR // सरदार पटेल की 150 वी जयंती पर निकाला गंगा प्रवाह मार्च

SAWAI MADHUPUR // सरदार पटेल की 150 वी जयंती पर निकाला गंगा प्रवाह मार्च

SAWAI MADHUPUR
SAWAI MADHUPUR

पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में इन दिनों सरकार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर देशव्यापी गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च सवाई माधोपुर जिले में होकर निकला। जिसका मुख्य समारोह चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर बने भगवतगढ़ रेस्ट हाउस पर किया गया। यात्रा के राज्य संयोजक विधायक जितेंद्र गोठवाल के साथ सैकड़ो लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया तथा एकता का संदेश देते हुए सरदार पटेल के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

SAWAI MADHUPUR

गंगा प्रवाह एकता मार्च दोपहर करीब 2:30 बजे भगवतगढ़ रेस्ट हाउस पर पहुंच। यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर एवं अन्य लोगों द्वारा सभी यात्रियों का स्वागत किया गया। साथ ही यात्रा के राज्य संयोजक जितेंद्र गोठवाल ने सभी को दुपट्टा पहना कर सवाई माधोपुर जिले की ओर से अभिनंदन किया।

SAWAI MADHUPUR

इस दौरान लोक कलाकारों ने राज्य की संस्कृति के बारे में राज्य के बाहर से आए सभी यात्रियों को बताया। स्वागत के बाद आयोजित समारोह में वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता एवं अखंडता के साथ-साथ विकास के लिए जो कार्य किए हैं। वह हमेशा स्मरणीय रहेंगे।

उन्हीं के आदर्शों को लेकर सरकार की ओर से उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राज्य के संयोजक गोठवाल ने कहा कि सवाई माधोपुर जिले में चौथ का बरवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम 17 नवंबर को आयोजित किया जा चुका है। साथ ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version