The Chanakya TV Rajasthan

TONK // “अस्पताल से लेकर स्कूल तक व्यवस्थाओं का जायजा: टोंक में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ का दौरा”

TONK // “अस्पताल से लेकर स्कूल तक व्यवस्थाओं का जायजा: टोंक में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ का दौरा”

TONK – टोंक में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ एवं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शनिवार को संयुक्त रुप से जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सआदत अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। उन्होंने सभी वार्डो में जाकर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। पीएमओ हनुमान प्रसाद बैरवा से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही आरएमआरएस की बैठक नियमित रुप से करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने पीएमओ को अस्पताल के फायर सिस्टम को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्टो एवं अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा, ताकि मरोजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। जिला कलेक्टर ने संभागीय आयुक्त को बताया कि सआदत अस्पताल में मरम्मत एवं विद्युत कार्य कराये जाने के लिए पीडब्यूडी को 2 करोड़ 41 लाख रुपये स्वीकृत किये है। शीघ्र ही इनको पूर्ण कर लिया जायेगा। संभागीय आयुक्त ने पीएमओ को शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने पीएमओ को बंद पड़े सुलभ शौचालय को खुलवाने के निर्देश दिये।

TONK
TONK

संभागीय आयुक्त ने एसआईआर में एईआरओ पीपलू के कार्य को सराहा संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने पीपलू ब्लॉक के औचक निरीक्षण के दौरान उपखंड कार्यालय पीपलू एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीपलू का निरीक्षण किया। एसआईआर कार्यक्रम में पीपलू के शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्होंने उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती की प्रशंसा की। साथ ही महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पीपलू में बच्चों से संवाद के दौरान उनकी फर्राटेदार इंग्लिश सुनकर सीबीईओ प्रधानाचार्य कृष्णा चौधरी की सराहना करते हुए बच्चों को कैरियर निर्माण के लिए प्रेरित किया।इसी दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे मिशन पढ़ाई विद एआई कार्यक्रम में संचालित कक्षाओं का भी अवलोकन किया।

TONK

TONK – साथ ही ब्लॉक पर संचालित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए संदर्भ कक्ष को देखा तथा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली।मालपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण संभागीय आयुक्त ने उपखंड मालपुरा में विभिन्न विकास कार्यो का निरीक्षण किया। राठौड़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लावा में जिला परिषद मद से 10 लाख रुपये की राशि से बने डोम की गुणव एवं उपयोगिता का जायजा लिया।

 

TONK – इसके बाद ग्राम पंचायत चांदसेन में पंचायतीराज विभाग द्वारा चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को पौधों की सार संभाल ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा फार्म पौंड, पॉलीहाउस एवं तारबंदी योजना में लाभांवितो से संवाद किया। साथ ही उन्हें अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करने को कहा। ग्राम पंचायत टोरडी में संभागीय आयुक्त ने जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version