The Chanakya TV Rajasthan

TONK// टोंक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

TONK// बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से भरवा रहे गणना प्रपत्र

बीएलओ ने जिले बीएलओ ने जिले के सभी घर-घर जाकर गणना पत्र का वितरण किया
बीएलओ ने जिले के सभी घर-घर जाकर गणना पत्र का वितरण किया

टोंक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ ने जिले की सभी विधानसभाओं में घर-घर जाकर गणना पत्र का वितरण किया और इसे भरने की प्रक्रिया के बारे में समझाया। जिला निर्वाचन अधिकारी कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं में बीएलओ द्वारा यह कार्य 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।

TONK// जिसमें बीएलओ मतदाताओं से ईफ फार्म वितरण कर व भरवा कर उनका संग्रहण भी करेगा। क्या है गणना प्रपत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र काफी आसान बना दिया है।

TONK// अब यह एक ही पृष्ठ का है और उसमें भी मतदाता से संबंधित सूचनाएं जैसे – नाम, ईपिक नंबर, पता एवम वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार भाग एवम क्रमांक संख्या पहले से ही भरी हुई आ रही हैं। साथ ही मतदाता की फोटो भी गणना प्रपत्र पर छपी हुयी है। बीएलओ घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराएंगे और उसे भरने में सहायता भी करेंगे। प्रपत्र में मतदाता को जन्म तिथि, आधार संख्या (वैकल्पिक), पिता या अभिभावक का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), माता का नाम व ईपिक नंबर (वैकल्पिक), मोबाइल नंबर जैसी मूल जानकारियां भरनी होंगी।

इसके साथ ही एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी।गणना प्रपत्र में ही विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर भरी जानी है जिन मतदाताओं का स्वयं का नाम विगत एसआईआर में शामिल नहीं है किंतु उनके रिश्तेदार जैसे माता-पिता/ दादा-दादी / नाना-नानी आदि का नाम शामिल है तो गणना प्रपत्र में उक्त रिश्तेदार का विवरण भरा जाकर मैपिंग की जाएगी।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

TONK// आज जिले के बाल चित्रकारों ने शीट पर उकेरें अपने भाव

TONK// सरदार पटेल की जयंती पर निकलेगी एकता की पदयात्रा

 

Exit mobile version