The Chanakya TV Rajasthan

TONK // भगवान के दर्शन बराबर गुरु के दर्शन की महिमा हैं

TONK // भगवान के दर्शन बराबर गुरु के दर्शन की महिमा हैं

TONK
TONK

TONK – पहले तीर्थंकर भगवान धर्मतीर्थ का प्रवर्तन करते थे उस समय समवशरण की रचना का वर्णन आता है जिससे तीर्थंकर भगवान धर्म देशना देते हैं वर्तमान में समवशरण नहीं है, अब जिनालय का निर्माण किया जाता है जिनालय भी निर्माण भी समवशरण के बराबर ही है। प्रथमाचार्य चारित्रचक्रवती शांति सागर जी महाराज के समाज पर अनंत उपकार है , आचार्य शांतिसागर नहीं होते तो हम भी नहीं होते वर्तमान श्रमण परंपरा नहीं होती ।

समाज द्वारा साधुओं की समाधि स्थल के लिए कार्य योजना बनाई गई किंतु विघ्न आने से पुण्यदाता परिवार द्वारा गुरु मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया गुरु मंदिर का निर्माण उससे अधिक पुण्य का कार्य है।

TONK – महान पुरुषों के दर्शन करने से पुण्य में वृद्धि होती है । गुरु मंदिर निर्माण से सभी को दर्शन का लाभ मिलेगा उनके गुणों का स्मरण करने से पुण्य अर्जित करेंगे । कलई परिवार ने द्रव्य का उपयोग कर गुरु मंदिर बनाया है गुरु के दर्शन भी भगवान के दर्शन के बराबर है क्योंकि णमोकार मंत्र में आचार्य साधु परमेष्ठी का वर्णन है सभी को पुण्य अर्जित कर धर्म से लगाव होना चाहिए धर्म के प्रति लगाव से सुख शांति और समृद्धि होकर पुण्य में वृद्धि होती है।

यह मंगल देशना आचार्य शांति सागर आचार्य पदारोहण शताब्दी महोत्सव अंतर्गत आचार्य शांति सागर की प्रतिमा स्थापना के अवसर पर आयोजित धर्म सभा में आचार्य वर्धमान सागर ने प्रकट की। राजेश पंचोलिया कमल सराफ के अनुसार आचार्य ने आगे बताया कि प्रतिदिन सभी को भगवान के दर्शन अभिषेक पूजन के साथ आचार्य शांति सागर के दर्शन पूजन करना चाहिए।

TONK – चातुर्मास वर्षा योग समिति द्वारा दोपहर को अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आचार्य वर्तमान सागर का पूजन नगर के अनेक सांस्कृतिक संगठनों द्वारा महिला मंडल द्वारा संगीत में पूजन की गई आचार्य के पूजन के पश्चात अचार्य संघ में लगातार चौक आहार बिहार में सहयोग करने वाले बाल ब्रह्मचारी गज्जू भैया तारा दादी , परमीत, छोटू भैया समर कंठाली , राजेश पंचोलिया, सनत जैन इंदौर निर्मला दीदी, प्रेमलता पाटनी आदि का स्वागत सम्मान किया गया। जिन लोगों ने नए आजीवन नियम व्रत लिए उनका सम्मान किया।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

TONK// अतिशय क्षेत्र में आर्यिका श्री वत्सलमति जी पंचतत्व में लीन

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version