TONK // बसंल जिला प्रमुख परिषद टोंक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक जिला प्रमुख कक्ष में आयोजित

TONK – टोंक में सरोज बसंल जिला प्रमुख परिषद टोंक की अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक जिला प्रमुख कक्ष में आयोजित की गई। डॉ0 शेलेन्द्र सिंह चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक ने जिला स्वास्थ्य मिशन की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, टोंक द्वारा चल रही स्वास्थ्य योजना की प्रगति से अवगत कराया। जिसमें सर्वप्रथम जिले स्वास्थ्य की स्थापित ईकोईयाके बार में बैठक में सभी को अवगत कराया। इसके बाद में जिले में बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यों की प्रगति के संबंध में अवगत कराया। जिसमें बजट घोषणा में 9 चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत किया गया एवं 5 उपस्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये है।
विभाग की संचालित योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, एएनसी, पीएनसी, टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, लाडो योजना, नसबन्दी, मॉ वाउचर की प्रगति से भी अवगत कराया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चल रही निर्माण कार्यों की योजना से भी बैठक में अवगत कराया गया। जिला प्रमुख सरोज बसंल ने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सर्व प्रथम तो स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों को प्लास्टिक मुक्त करने का अभियान चलाया जावे तथा साथ ही चिकित्सालयों को भी प्लास्टिक मुक्त किया जावे। जिसमें चाय के प्रयोग में आने वाले डिस्पोजल कप, प्लास्टिक की थैलियो प्रयोग पर कार्यालयों एवं चिकित्सा संस्थानों में बैन किया जावे।
कार्यालयों एवं चिकित्सालयों में साफ-सफाई जारी रखी जावे तथा टायलेट यूरिनल साफ रखे जावे तथा वाटर कूलर हेतु प्रयोग होने वाली टंकियों की समय-समय पर सफाई करवायी जावे। प्लास्टिक मुक्त करने पर जिले के जनप्रतिनिधियों की एक कार्यशाला का भी आयोजन किया जावे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की चली रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जावे ।जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में परशुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, बनवारी लाल चौधरी प्रधान पंचायत समिति देवली, राजेन्द्र नागर प्रशासक ग्राम पंचायत हिसामपुर, चारू पारीक मुख्य आयोजना अधिकारी, डॉ0 हनुमान प्रसाद बैरवा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी टोंक, सीएल बुनकर सहायक अभियन्ता देवराज गुर्जर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सिंगाराम गुर्जर शहरी कार्यक्रम प्रबंधक मनोज कुमार लुहारिया जिला लेखा प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अजय सिंह पवांर जिला कार्यक्रम समन्वयक मॉं योजना आदि बैठक में उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण