The Chanakya TV Rajasthan

TONK // निःशुल्क विद्युत चलित चाक व मिट्टी गुंथने की मशीनों का वितरण!

TONK // टोंक में माटी   कला कामगारों को निःशुल्क विद्युत चलित चाक व मिट्टी गुंथने की मशीनों का वितरण!

TONK
TONK

टोंक जिला मुख्यालय पर प्रजापति छात्रावास भवन पन्नाधाय कॉलेज रोड  में श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा वर्ष 2025-26 में चयनित 40 लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत इलेक्ट्रिक चाक व मिट्टी गुंथने की (पगमिल) मशीन का वितरण किया गया।

 

बोर्ड के सीईओ डॉ. राहुलराज ने बताया कि राजस्थान सरकार और माटी कला बोर्ड द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई मशीनें कामगारों के रोजगार और जीवन स्तर को सुदृढ़ करेंगी। उन्होंने इसे कारीगरों को आधुनिक तकनीक से लैस करने की महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि विद्युत चालित चाक और मिट्टी गुंथने की मशीन से लागत व मेहनत कम होगी,

TONK

उत्पादन बढ़ेगा और आय में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में घासीलाल प्रजापत अध्यक्ष मां श्रीयादे शिक्षा समिति, कजोडमल, गिरिराज, श्रीराम किशोर, कैलाश सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे!

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

टौंक से अशोक ‌ शर्मा की रिपोर्ट

TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण

Exit mobile version