The Chanakya TV Rajasthan

TONK // राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

TONK // राधा कृष्ण सैवा समिती डिग्गी मालपूरा के तत्वाधान मे

TONK
TONK

TONK – समारोह मे मूख्य अतिथी_PHD मंत्री कन्हैया लाल चोधरी रहे । उन्होंने समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के बालक बालिकाओं को पढ़ाई के साथ साथ हाथ का हुनर भी सीखना चाहिए। जिससे स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर प्रगति कर सके। उन्होंने समाज की डिग्गी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण लिए 10 लाख रुपये मंच के माध्यम से घोषणा की । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रभु बाड़ोलिया जिला महामंत्री भाजपा टोंक प्रदेश अध्यक्ष धोबी समाज एकीकरण महासंघ राजस्थान ने समाज को दिये अनुदान पर मंत्री चोधरी का आभार व्यक्त किया। बाडोलिया ने कहा कि हर परिवार को अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये।

TONK

उन्होंने कहा कि समाज में पढ़े लिखे बच्चों का भविष्य तो संवरता ही है साथ में समाज के जब माता पिता अपने बच्चों को अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से पढ़ाते हैं उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में एक दूसरे को देखकर प्रतिस्पर्धा पढ़ाई की बढ़ती है । उन्होंने खेल कूद में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के लिए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ।

TONK

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी_रामस्वरुप कनौजीया,रामजीलाल बसिटा,रामनारायण मरेठा देवली, सूबेदार मेजर भंवर लाल नवयूवक मंडल _रामप्रशाद खत्री,रामलाल फोजी,नोरत भगत योगेश खत्री रामस्वरूप सांखला, सहित बसिठा समाज के कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित ‌रहे।

समारोह में समाज की 100 से अधिक बच्चों को समानीत किया गया । समारोह में रामकरण मालपूरा ,भूरा मोरला,जगदीश पचेवर ,मदन , रामस्वरूप , नोरत फोजी, सिताराम कनौजीया ,शंकर कपील भाटिया राजू भाटीया _CA ओमप्रकाश , रजक RAS, NCC मे गोल्ड मैडल प्राप्त अंजली खत्री,आदि का सम्मान किया गया।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

Tonk// टोंक में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में संस्कार शिविर का शुभारंभ

Exit mobile version