TONK // राधा कृष्ण सैवा समिती डिग्गी मालपूरा के तत्वाधान मे

TONK – समारोह मे मूख्य अतिथी_PHD मंत्री कन्हैया लाल चोधरी रहे । उन्होंने समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के बालक बालिकाओं को पढ़ाई के साथ साथ हाथ का हुनर भी सीखना चाहिए। जिससे स्वयं अपने पैरों पर खड़े होकर प्रगति कर सके। उन्होंने समाज की डिग्गी धर्मशाला में सामुदायिक भवन निर्माण लिए 10 लाख रुपये मंच के माध्यम से घोषणा की । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रभु बाड़ोलिया जिला महामंत्री भाजपा टोंक प्रदेश अध्यक्ष धोबी समाज एकीकरण महासंघ राजस्थान ने समाज को दिये अनुदान पर मंत्री चोधरी का आभार व्यक्त किया। बाडोलिया ने कहा कि हर परिवार को अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाये।
उन्होंने कहा कि समाज में पढ़े लिखे बच्चों का भविष्य तो संवरता ही है साथ में समाज के जब माता पिता अपने बच्चों को अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से पढ़ाते हैं उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में एक दूसरे को देखकर प्रतिस्पर्धा पढ़ाई की बढ़ती है । उन्होंने खेल कूद में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों के लिए कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी_रामस्वरुप कनौजीया,रामजीलाल बसिटा,रामनारायण मरेठा देवली, सूबेदार मेजर भंवर लाल नवयूवक मंडल _रामप्रशाद खत्री,रामलाल फोजी,नोरत भगत योगेश खत्री रामस्वरूप सांखला, सहित बसिठा समाज के कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।
समारोह में समाज की 100 से अधिक बच्चों को समानीत किया गया । समारोह में रामकरण मालपूरा ,भूरा मोरला,जगदीश पचेवर ,मदन , रामस्वरूप , नोरत फोजी, सिताराम कनौजीया ,शंकर कपील भाटिया राजू भाटीया _CA ओमप्रकाश , रजक RAS, NCC मे गोल्ड मैडल प्राप्त अंजली खत्री,आदि का सम्मान किया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
Tonk// टोंक में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में संस्कार शिविर का शुभारंभ