The Chanakya TV Rajasthan

TONK// टोंक में भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, कई यात्री घायल

TONK// बारिश में वाइपर नहीं चले — टोंक में रोडवेज बस हादसे का दर्दनाक नज़ारा

घायलों का सआदत अस्पताल टोंक में उपचार जारी
घायलों का सआदत अस्पताल टोंक में उपचार जारी

राजस्थान में रोडवेज बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा मामला टोंक ज़िले के बरोनी थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक रोडवेज बस तेज़ रफ़्तार में ट्रक से जा टकराई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त तेज़ बारिश हो रही थी और बस में वाइपर नहीं चल रहे थे। इसी वजह से चालक को आगे का रास्ता साफ़ दिखाई नहीं दिया और बस सीधे ट्रक से भिड़ गई।

हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए, जिन्हें सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यात्रियों का आरोप है कि रोडवेज विभाग की लापरवाही के चलते बस में वाइपर ख़राब थे, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

Tonk// टोंक में आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के सानिध्य में संस्कार शिविर का शुभारंभ

Exit mobile version