TONK // जिला प्रमुख सरोज बसंल ने 548 तृतीय श्रेणी अध्यापकों किया स्थाईकरण का अनुमोदन

जिला प्रमुख सरोज बसंल ने 548 तृतीय श्रेणी अध्यापकों किया स्थाईकरण का अनुमोदन को जिला परिषद, टोंक में जिला स्थापना समिति की बैठक सरोज बसंल जिला प्रमुख जिला परिषद, टोंक की अध्यक्षता में जिला प्रमुख कक्ष में आयोजित की गई है। परशुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक ने अवगत कराया है कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा टोंक से राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2022 अन्तर्गत लेवल द्वितीय (विभिन्न विषय) के अभ्यर्थियों की काउसंलिग उपरान्त प्राप्त प्रस्तावों का जिला स्थापना समिति में पदस्थापन एवं चयन के अनुमोदन हेतु प्राप्त हुये है। बैठक में राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2022 अन्तर्गत लेवल द्वितीय विषय गणित-विज्ञान में अतुल शर्मा प्रथम लेवल में इन्द्रपाल के नियुक्ति हेतु पदस्थापन एवं चयन का सर्वम्मति से अनुमोदन किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)प्रांरम्भिक शिक्षा, टोंक द्वारा बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापक प्रथम लेवल एवं द्वितीय लेवल के अध्यापकों के स्थायीकरण के प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिला स्थापना समिति के सदस्यों ने 548 अध्यापकों के स्थायीकरण करने का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में परशुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, श्री हरिश कुमार लालावत जिला कोषाधिकारी एवं प्रतिनिधि जिला कलेक्टर टोंक, राजेश शर्मा जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक षिक्षा टोंक, रामधन गुर्जर प्रशासनिक अधिकारी(स्थापना) जिला परिषद टोंक ने भाग लिया। अन्त में बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शकी रिपोर्ट
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण