The Chanakya TV Rajasthan

TONK // कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

TONK // संभागीय आयुक्त अजमेर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई

TONK
TONK

TONK – टोंक संभागीय आयुक्त अजमेर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने विभागीय योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं राज्य सरकार की फलैगशिप योजनाओं की क्रियांविती को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी राज्य सरकार के मंशानुरुप पात्र लोगों को योजनाओं से लाभांवित करें तथा जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करें। संभागीय आयुक्त ने जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता निरंजन मीना को नहरों की साफ-सफाई के कार्य मनरेगा से कराने के निर्देश दिए।

इसके लिए जिला परिषद मस्टरोल जारी करें। उन्होंने कहा कि नहरों पर किये गये अतिक्रमण हटाए जाए साथ ही टेल तक पानी पहंुचाने की सुनिश्चितता करें, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए परेशान नही होना पड़े। उन्होंने विद्युत विभाग के अभियंताओं से भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की आरडीएसएस योजना में चल रहे कार्यो में प्रगति को बढ़ाने पर जोर दिया।

TONK

TONK – उन्होंने कहा कि जिले में बिजली चोरी पर सत्त कार्यवाही कर छीजत को कम किया जाए। संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद द्वारा विभिन्न ब्लॉक में नर्सरी विकास में किये गये कार्यो, बीपीएल परिवारों का सर्वे, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना में प्रगति को लेकर मनरेगा के अधिशाषी अभियंता को काम में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। जन स्वास्थय अभियांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत एफएचटीसी हुए गांव में निर्धारित पेयजल सप्लाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही पेयजल लाइनों को डालने के लिए तोड़ी गई सड़कों को दुरुस्त करें।

संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की अटल पथ निर्माण योजना में प्रोग्रेस की धीमी गति को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। कृषि विभाग के अधिकारियों से फसल बीमा योजना के तहत बीमा कम्पनी द्वारा खराबे के पेंडिंग भुगतान की स्थिति को लेकर जानकारी ली।

TONK – उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी बीमा कम्पनियांे के समय पर भुगतान को लेकर नियमित मॉनिटरिंग करें। संभागीय आयुक्त ने उद्योग विभाग की राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना की भी समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। राठौड ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये नवाचार पढ़ाई विद एआई के राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलने को गर्व की बात कहा।

उन्होंने जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुशील अग्रवाल को इस पर और कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीइओ परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीना एवं एडीएम बीसलपुर भूपेन्द्र यादव समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

ALWAR// भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण की पहल

Exit mobile version