TONK // पत्रकारिता जगत को बड़ा झटका: वरिष्ठ पत्रकार A.V. शहजाद का निधन
TONK – वरिष्ठ पत्रकार व कांग्रेस नेता अ.व.शहजाद का 77 वर्ष की आयु में शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। करीब चार दशकों से पत्रकारिता व कांग्रेस मे सक्रिय रहे शहजाद कई देनिक व साप्ताहिक समाचार पत्रों से जुड़े रहे। इनके निधन पर पत्रकारो सहित राजनेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
शहजाद अपने पीछे पत्नी , पुत्र,पुत्री पोत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड़ कर गये है।अ.व.शहजाद को बड़ा कुआं जामा मस्जिद पर जनाजे की नमाज के बाद मोती बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ख़ाक किया गया। उनके जनाजे में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे । जिनमें समाज सेवी मोईनुद्दीन निजाम, अकबर खान, पत्रकार राजकुमार करणानी,एस एन चावला, रविन्द्र जोहरी, प्रेम रघुवंशी, मनोज तिवारी,समीरुरहमान, विनोद शर्मा, अशोक शर्मा,जाहिद टोकी, अरशद शाहिद,खलील दादा, शकील अहमद,कमर ग़ालिब,

सैय्यद महबूब शाह , रिजवान बैंग, सरताज अहमद एडवोकेट आदि मोजूद रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
TONK// जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
BARAN// 259 यूनिट रक्तदान करके हर्षोल्लास से मनाया केसरी का जन्मदिन