TONK // अच्छे कार्य करने वाले व समाजसवी युवा वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया

राजस्थान युवा यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मदन यादव ने समाज के विस्तार व प्रगति के लिए समाज में अच्छे कार्य करने वाले व समाजसवी युवा वर्ग को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है ।इसी कड़ी में टोंक जिले के कर्मठ व समाजसेवी सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहने वाले युवा मंडावर निवासी लक्ष्मी नारायण यादव को राजस्थान युवा यादव महासभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। उन्होंने इनकी नियुक्ति से समाज में आगे बढ़ने व समाज प्रगति की ओर अग्रसर होकर विकास करेगा व समाज को इनका मार्गदर्शन व विकास में सार्थक सिद्ध होगा।
इनकी नियुक्ति पर टोंक जिले के यादव समाज में चारों ओर हर्ष की लहर दोड गई।व इनकी नियुक्ति पर श्रीकृष्ण यादव छात्रावास के अध्यक्ष बजरंग लाल यादव, रामकिशन यादव,सूरज,राधाकिशन यादव पूर्व जिलाध्यक्ष,कजोड यादव जिलाध्यक्ष टोंक, हरिराम , नरेंद्र, भंवरलाल, बंशी लाल यादव सहित कई समाज के लोगो ने इनकी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// टोंक में भीषण सड़क हादसा — रोडवेज बस ट्रक से भिड़ी, कई यात्री घायल