The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // चिकित्सा विभाग की ओर से सघन स्वास्थ्य जांच अभियान

BANSWARA // बांसवाड़ा समय पर जांच, उचित पोषण और टीकाकरण के महत्व पर मनाया गया एमसीएचएन डे

BANSWARA
BANSWARA

BANSWARA – जिलेभर में गुरूवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) आयोजित किया गया। इस दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और बच्चों की नियमित जांच, टीकाकरण तथा पोषण परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिलाओं और बच्चों की जांच कर जरूरी मार्गदर्शन किया। सीएमएचओ डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि सत्र में आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने समुदाय को समय पर जांच, उचित पोषण और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।

गर्भवती महिलाओं का वजन, रक्तचाप तथा आवश्यक पूरक पोषण की खुराक दी गई। धात्री माताओं को स्तनपान, प्रसवोत्तर देखभाल और संतुलित आहार की जानकारी दी गई। पाँच वर्ष तक के बच्चों का वजन, ऊँचाई, टीकाकरण और स्वास्थ्य स्थिति का आंकलन किया गया। आरसीएचओ डॉ. दिनेश कुमार भोबार ने बताया कि एमसीएचएन डे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

https://x.com/tv_chanaky5736

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version