Site icon The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // सडक मरममत कार्यो का औचक निरीक्षण किया

BANSWARA // सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहें सडक मरममत कार्यो का औचक निरीक्षण किया

BANSWARA

BANSWARA – जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने गुरुवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये जा रहें सडक मरममत कार्यो का औचक निरीक्षण किया और सडक मरमम्त में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता को देखा। जिला कलक्टर ने गुरुवार को बजट घोषणा 25-26 के तहत 1700 मीटर के दो डामरीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया जिसमें बडौदिया मोड से करजी वाया ईटाउवा व नागावाडा से राखों डामरीकरण के कार्य जो पूर्ण पायें गये।

उन्होंने एसडीआरएफ के तहत छीछ चौराया बगीदौरा सडक के मरम्मत संबधी 6 मीटर के कार्य को भी देखा। मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता विरेन्द्र शाह मौजूद थें उनको कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ करने व अन्य सडक मरम्मत कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version