The Chanakya TV Rajasthan

BANSWARA // इमरजेंसी सुविधाओं में सुधार करने के दिये निर्देश

BANSWARA // जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटोल का किया औचक निरीक्षण

BANSWARA
BANSWARA

जिला कलक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटोल का औचक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं व व्यवसथाओं को देखा। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के सभी वार्डो का देखा और वहा की व्यवस्थाओं को ओर अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये।

BANSWARA

इमरजेंसी सुविधाओं में सुधार करने, ट्रोमा पेशेन्ट का प्राथमिकता से उपचार करने, सभी मरीजों का प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट मे जल्द प्रारम्भ करने तथा सभी इमर्जेंसी मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुराने भवन में रिपेयरिंग और स्टाफ में रहने के लिये नये क्वार्टर की आवश्यक के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह, डॉ अकेंश धरावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

https://x.com/tv_chanaky5736

https://www.facebook.com/profile.php?id=61580815528140

बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

RAJSAMAND// “स्मार्ट गाय के साथ स्मार्ट प्रशिक्षण” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित

Exit mobile version